न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने वाला मामला सामने आया है। प्रभारी थानेदार सब-इंस्पेक्टर राजेश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वे मृतक के परिजनों को धमकाते और गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में थानेदार परिजनों से कहते सुने जा सकते हैं –“मुख्यमंत्री से जाकर सवाल करो, अस्पताल में सुविधा क्यों नहीं है। यह पुलिस का काम नहीं है कि अस्पताल चलाए।”“जिसको वोट देते हो उसी से शिकायत करो, हमसे नहीं।”यह बयान उन्होंने एक नहीं, बल्कि दो बार दोहराया।
घटना का कारण
गांव में आयोजित श्राद्ध भोज के दौरान करंट लगने से पंकज कुमार नामक युवक की मौत हो गई। परिजन उसे गंभीर हालत में सन्हौला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन आरोप है कि आधे घंटे तक इंतजार कराने के बाद भी डॉक्टर ने बिना जांच किए युवक को मृत घोषित कर दिया।
इसी लापरवाही को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया। हालात संभालने पुलिस पहुंची तो थानेदार राजेश कुमार भड़क उठे और परिजनों से विवादित बातें कह दीं।
वीडियो वायरल, राजनीति में उबाल
वीडियो वायरल होते ही स्थानीय राजनीति भी गरमा गई है। भाजपा प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र शाह ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा – “एक पुलिस अधिकारी को मृतक परिजनों को धमकाने और सरकार पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है।” उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर भी लापरवाही का आरोप लगाया और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
मृतक के परिजनों ने भी आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी डॉक्टर को बचाने की कोशिश कर रहे थे और उन्हें डराने-धमकाने का काम कर रहे थे। ग्रामीणों ने इसे “पक्षपाती और असंवेदनशील रवैया” बताते हुए आक्रोश जताया।
अब सबकी निगाहें विभागीय कार्रवाई पर
यह वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस विभाग इस पूरे मामले पर क्या कदम उठाता है या इसे दबा दिया जाता है।