न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
गंगा स्नान करने गए सहरसा निवासी युवक की डूबने से मौत हो गई। शनिवार को सबौर थाना क्षेत्र के बगड़ेरी बगीचा के पास नदी से शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान सहरसा जिले के विहरा थाना क्षेत्र के पुरिक पुरषोत्तमपुर गांव निवासी शिवनारायण साह के 22 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार साह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बाबाधाम यात्रा पर निकला था युवक
परिजनों ने बताया कि गोलू रक्षाबंधन के दिन ही घर से बाबाधाम देवघर जाने के लिए निकला था। इस दौरान सुल्तानगंज स्थित अजगैवीनाथ मंदिर के पास उतरवाहिनी गंगा में स्नान करते समय डूब गया। घटना के बाद काफी खोजबीन की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। निराश होकर परिजन वापस लौट गए थे। शनिवार को युवक का शव बरामद हुआ।
तीन बहनों का टूटा सहारा
गोलू परिवार में तीन बहनों का इकलौता भाई और सबसे बड़ा था। बहनों ने बताया कि हर साल रक्षाबंधन पर वे उसे राखी बांधती थीं। बड़ी बहन नैना ने रोते हुए कहा—”हम तीन बहनों का एक ही भाई था। राखी के दिन हमें छोड़कर चला गया।”बहन नंदनी और सरस्वती भी भाई के बिछड़ने से गहरे सदमे में हैं।