न्यूज स्कैन ब्यूरो, सहरसा
जिले के सिमरी बख़्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत में एक व्यक्ति द्वारा पंचायत के मुखिया और सरपंच का फर्जी हस्ताक्षर व मोहर लगा कर जन्म प्रमाण पत्र अप्लाई किए जाने का मामला सामने आया है। उक्त आरोप पंचायत के मुखिया ने अपने ही पंचायत के एक व्यक्ति पर लगाते हुए अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व बलवाहाट थाना में लिखित आवेदन देकर दोषियों के किरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। दिए आवेदन में मोहनपुर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार जायसवाल चौधरी ने कहा है कि पंचायत के ही एक व्यक्ति वसंत कुमार पिता अनिल कुमार यादव के द्वारा फर्जी तरीके से मेरा और सरपंच का हस्ताक्षर व मुहर लगा कर जन्म प्रमाण पत्र निर्गत कराने के उद्देश्य से कार्यालय में जमा कर दिया गया। इस बात की जानकारी होने पर जब मुखिया ने पंचायत कार्यालय पहुंचकर अप्लाई किए गए प्रमाण पत्र की जांच की तो जांच में अप्लाई किए गए प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर व मुहर फर्जी पाया गया। इस संबंध में बलवाहाट थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच पड़ताल के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।