- दरभंगा हत्याकांड के बाद बनगांव में सन्नाटा, प्रेमशंकर झा का घर भी बंद, दुकान पर भी ताला
- प्रेम विवाह बना मौत की वजह, कोर्ट से बेटी को ससुराल भेजे जाने के बाद गुस्से में तिलमिलाए पिता ने रची खून की साजिश
- बेटी ने कहा, उसका पिता हत्यारा, मां और भाई ने भी घटना के बाद नहीं उठाया कॉल
न्यूज स्कैन ब्यूरो, सहरसा/सुपौल
बिहार के सहरसा जिले से अंतरजातीय प्रेम विवाह से उपजा एक खौफनाक अंत सामने आया है। बनगांव निवासी प्रेम शंकर झा ने अपनी बेटी तनु प्रिया के विवाह से इतने आहत हो गए कि उन्होंने अपने दामाद की हत्या की साजिश रच डाली। बेटी ने कहा है कि उसके पिता ने उसके पति को गोली मार दी. गोली लगने के बाद उसका पति उसके गोद में आकर गिर गया.
कोर्ट ने दी थी बेटी को ससुराल जाने की अनुमति
तनु प्रिया और राहुल मंडल के प्रेम संबंधों को लेकर घर में पहले से तनाव था। 1 मई 2025 को प्रेम शंकर झा ने बनगांव थाना में बेटी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस दबाव के बाद तनुप्रिया ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। कोर्ट में धारा 164 के तहत दिए गए बयान में तनु प्रिया ने बताया कि वह बालिग है और स्वेच्छा से अपने प्रेमी राहुल मंडल के साथ रहना चाहती है।
कोर्ट ने इस बयान के बाद तनु प्रिया को ससुराल सुपौल जिले के पिपरा प्रखंड स्थित तुलापट्टी गांव में रहने की अनुमति दे दी।

बेटी के फैसले से पिता था नाराज़, हत्या की रची साजिश
बताया जा रहा है कि तनु प्रिया के पिता प्रेम शंकर झा इस निर्णय से अंदर ही अंदर टूट चुके थे। बेटी का दूसरी जाति में विवाह उन्हें अस्वीकार्य था। समाज में प्रतिष्ठा को लेकर वे गहरे तनाव में रहने लगे थे।
सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर साजिश रची और एक दिन कॉलेज में जाकर अपने दामाद की हत्या कर दी। घटना के बाद से प्रेम शंकर झा का घर बंद है, दवा की दुकान पर ताला लटका है और पूरा परिवार फरार है।
गांव में सन्नाटा, लोग हैं हैरान
बनगांव में लोग इस घटना पर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। गांव में सन्नाटा पसरा है और प्रेम विवाह से जन्मी यह त्रासदी सभी को अंदर तक झकझोर गई है।