राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा का फारबिसगंज में हुआ स्वागत

न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
झारखंड के राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा विधानसभा चुनाव अभियान समिति के प्रभारी के तौर पर भ्रमण के दौरान सोमवार को फारबिसगंज पहुंचे। जहां बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने शॉल ओढाकर उनका स्वागत किया l राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा बिहार के दस जिला में लोकसभा विधानसभा चुनाव के गतिविधियो पर नजर रख रहे हैं। प्रत्येक जिले के हर प्रखंड एवं जगहों पर जाकर एनडीए गठबंधन के अधिकारी एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों से संपर्क कर मिल रहे हैं l वही बजरंग दल के पूर्व संयोजक मनोज सोनी ने कहा राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा के राष्ट्रहित एवं संगठन उत्थान विचारधारा से पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी मजबूती के साथ एकजुटता भी देखने को मिलेगी।मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा,जिला महामंत्री राजेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष उमेश मेहता,दवा व्यवसायी भास्कर जैन,बजरंग दल पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी सहित कई लोग उपस्थित थे।