कफ सिरफ व विदेशी शराब के साथ दो नाबालिग को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार


96 लीटर कोरेक्स कफ सिरफ व दो बोतल शराब बरामद

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सहरसा

बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद अवैध शराब एवं नशीली पदार्थ का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है।वही रेल द्वारा अब नाबालिग भी नशे के कारोबार में संलिप्त देखा जा रहा है।जबकि आरपीएफ एवं उत्पाद विभाग द्वारा संयुक्त रूप सें गहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।उसी कड़ी में पोस्ट कमांडर धनन्जय कुमार साथ सउनि/महेश कुमार सिंह, ऑन ड्यूटी नवीन प्रकाश सिन्हा स्टेशन चेकिंग एवं गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उत्पाद बिभाग के सहायक अवर निरीक्षक लक्ष्मण कुमार के साथ स्टाफ प्लेटफार्म संख्या 02 गश्त करते हुए जा रहे थे इसी बीच जीआरपी प्रभारी एवं स्टाफ मिले सभी साथ होकर चेकिंग करते हुए जा रहे थे तो देखा कि एक लड़का कंधे पर पिट्ठू बैग लिए प्लेल्त्फर्म संख्या -02 के FOB के पास संदेहजनक स्थिति में आ रहा था जिसे रोककर पूछने पर उसने अपना नाम दीपक कुमार, उम्र-16 वर्ष, पिता-दिलीप दास, साकिन-बौसी, वार्ड-08, थाना-बौसी बसैली, जिला-अररिया, बिहार बताया कंधे पर रखे पिट्ठू बैग को खोलकर दिखाने हेतु कहने पर आना कानी करने लगा बाद उक्त पिट्ठू बैग को खोलवाकर देखने पर दो अदद रॉयल चैलेंज का कैन मिला जिसकी मात्रा प्रत्येक 180 ml प्रत्येक का कीमत 95/- रुपया कुल मात्रा 360 ML, कुल कीमत 190/-रुपए जो गोवा निर्मित व बिक्री हेतु था।जो बिहार राज्य में प्रतिबंधित है , पाया गया बाद समक्ष गवाहन मौके की समस्त कार्यवाही करते हुए अवकारी विभाग के सहायक अवर निरीक्षक द्वारा उक्त बरामद शराब को जप्त कर दीपक कुमार पता उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया | पुन: चेकिंग करते हुए सभी लोग कुछ दूर आगे बढे तो देखा कि एक लड़का कंधे पर पिट्ठू बैग लिए प्लेटफार्म संख्या-02 के अंतिम छोर से संदेहजनक स्थिति में आ रहा था जिसे रोककर पूछने पर उसने अपना नाम सुमित कुमार, उम्र-18 वर्ष, पिता-बिरेन यादव, साकिन-डुमरिया, वार्ड-10, थाना-शंकरपुर, जिला-मधेपुरा,बिहार बताया कंधे पर रखे पिट्ठू बैग के बारे में पूछने पर आनाकानी करते हुए खोलने से इंकार किया बाद उक्त उक्त पिट्ठू बैग को खोलवाकर देखने कुल 96 अदद कफ सिरफ जिसकी मात्रा 100 ml, प्रति बोतल , कीमत 164/- रु प्रति बोतल , इस प्रकार कुल 96 मात्रा 9600 ml, कुल कीमत 15744/- रु बाद समक्ष गवाहन मौके की समस्त कार्यवाही करते हुए अवकारी विभाग के सहायक अवर निरीक्षक द्वारा उक्त बरामद कफ सिरफ को जप्त कर सुमित कुमार पता उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया तथा मौके की सभी आवश्यक कार्यवाही करते हुए उत्पाद निरीक्षक वास्ते अग्रिम कार्यवाही हेतु जप्त शराब,सिरफ व गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को अपने साथ ले गये।