- जिला स्तरीय रेड रन 2025 प्रतियोगिता का आयोजन
न्यूज स्कैन ब्यूरो, भागलपुर
जिला स्तरीय रेड रन 2025 का आयोजन 28 अगस्त 2025 को एनएसएस-आरआरसी टीएमबीयू और बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एड्स और अन्य स्वास्थ्य मुद्दों के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वस्थ समाज के निर्माण में उनका योगदान बढ़ाना है। राज्य स्तर पर यह प्रतियोगिता 2 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।
इस कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवक, रेड रिबन क्लब सदस्य, एनसीसी कैडेट और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। राज्य समिति स्तर से कार्यक्रम में साधन सेवी श्री अरुण कुमार ने भी प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के समन्वयक एवं नोडल अधिकारी डॉ. राहुल कुमार ने बताया कि 5 किलोमीटर की रेड रन प्रतियोगिता 2025 में 17 से 25 वर्ष के युवाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विमलेंदु शेखर झा ने हरी झंडी दिखाकर किया। उद्घाटन के दौरान कुलपति ने मैराथन प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि एड्स जैसी बीमारियों को युवाओं के माध्यम से जागरूकता फैलाकर ही समाप्त किया जा सकता है और स्वस्थ समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
दौड़ प्रतियोगिता विश्वविद्यालय स्टेडियम से नरगा चौक तक आयोजित की गई, जिसमें आने-जाने का मिलाकर कुल 5 किलोमीटर की दूरी तय की गई। मैराथन के बाद विजेताओं को प्रमाण पत्र, मेडल और सम्मान स्वरूप पुस्तकों का सेट भेंट किया गया, जबकि सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
जिला स्तरीय विजेता (महिला वर्ग):
- देवयानी कुमारी – टी एन बी कॉलेज
- मिली कुमारी – टी एन बी कॉलेज
- सोनी कुमारी – एम ए एम कॉलेज
- कोमल कुमारी – एम ए एम कॉलेज
- प्रियंका कुमारी – जे पी कॉलेज
जिला स्तरीय विजेता (पुरूष वर्ग):
- अभिषेक कुमार – सबौर कॉलेज
- संगम कुमार – मारवाड़ी कॉलेज
- अंकित कुमार – टी एन बी कॉलेज
- एस पी ठाकुर – सबौर कॉलेज
- रणवीर कुमार – मारवाड़ी कॉलेज
राज्य स्तर के प्रतियोगिता के लिए जिले के 10 विजेताओं में से सर्वश्रेष्ठ 6 विजेताओं (3 छात्र और 3 छात्रा) का चयन किया जाएगा।
सम्मान समारोह में कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. उमेश तिवारी, डॉ. सीता भगत, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. राकेश रंजन, डॉ. संतोष झा, डॉ. शैलेश मिश्रा, डॉ. इरशाद अली और विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद सचिव डॉ. संजय जयसवाल, डॉ. रवि शंकर चौधरी उपस्थित रहे।
जिला स्तर पर भाग लेने वाले सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। पुरस्कार स्वरूप विजेताओं को कुल 100 पुस्तकें दी गईं, जिनमें सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, वाक कला, व्यक्तित्व विकास, असली कामयाबी, Objective English, Dynamics of Achieving Goals आदि शामिल हैं।