न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
पटना में सोमवार को एक बैंक के बाहर कल्याण ज्वेलर्स के कर्मचारियों ने 18.5 लाख रुपये की लूट की कोशिश नाकाम कर दी। घटना 11 अगस्त 2025 की है, जब दो कर्मचारी बैंक में नकदी जमा करने पहुंचे थे। जैसे ही वे सीढ़ियों से ऊपर जा रहे थे, एक हथियारबंद अपराधी ने रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी से भिड़ गए और छीना-झपटी के दौरान अपराधी की पिस्तौल छीन ली। संघर्ष में एक गोली चली, जो दीवार में जाकर लगी। हथियार छिन जाने के बाद आरोपी अपना हेलमेट छोड़कर मौके से भाग गया। यह पूरी वारदात बैंक परिसर के सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पटना में बैंक के बाहर 18.5 लाख की लूट की कोशिश नाकाम, ज्वेलर्स स्टाफ ने अपराधी की पिस्तौल छीनी
