हारीभिट्ठा के पास कटी सड़क, आवागमन पूरी तरह से बंद, हजारों लोग प्रभावित

न्यूज स्कैन ब्यूरो, किशनगंज

किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड में आई अचानक बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है,जलस्तर तो कम हो गया है लेकिन बर्बादी छोर गया है,सड़क, पुल,घर,फसल बर्बाद हो गया है। वहीं हरवाडांगा से सिंघीमारी जाने वाले मार्ग पर स्थित हारीभिट्ठा के पास सड़क कट गया है जिससे आवागमन पूरी तरह से बंद है। यह मार्ग बंद होने से हजारों की आबादी प्रभावित हुआ है। प्रभावित लोगों ने प्रशासन एवं संबंधित विभाग से कटाव निरोधी कार्य का मांग किया है ताकि लोगों की आवागमन सुलभ हो सकें।

बताते चलें कि बीते दिनों आई अचानक बाढ़ ने दिघलबैंक प्रखंड में भयंकर तबाही मचाई है। बाढ़ से इलाके में कई पुल के एप्रोच सड़क एवं किसानों के कई एकड़ खेतों में लगी धान आलू के फसल बर्बाद कर चुकी है जिसे जल्द भरपाई करना मुश्किल भरा काम है। वहीं हरवाडांगा सिंघीमारी मुख्य मार्ग पर हरवाडांगा के पास सड़क कट गया है। सड़क कटने से हारीभिट्ठा, फ़ुटानी गंज, सिंघी मारी, मंदिर टोला, पलसा सहित दर्जनों गांव के हजारों की आबादी प्रभावित हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे जानकारी देते हुए बताया कि यह मुख्य सड़क है जो अब बाढ़ के कारण कटी गया है जिससे आने जाने काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, सड़क कट जाने से दुकान जाने, रोजगार,राशन, स्कूली बच्चों को स्कूल आने जाने के लिए काफी परेशानी है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क कट जाने से आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है जिससे मिनटों का सफर अब घंटों में पूरा करना पड़ेगा। स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभाग से ग्रामीणों ने जल्द कटाव निरोधी कार्य के तहत इसे भरने का मांग किया है ताकि आवागमन सुलभ हो सकें। जबकि फ़ुटानीगंज के तरफ दुकानदारों को भी चिंता सताने लगी है। ऐसे में प्रभावित लोगों ने यथाशीघ्र कटाव निरोधी कार्य का मांग किया है।