कटिहार: सड़क हादसा में दो की मौत, चार घायल


न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार

जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने दो परिवारों को मातम में डुबो दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर घैरू घाट स्थित चिंता हरण मंदिर के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देवघर से जलाभिषेक कर लौट रहे कांवरिया बाइक से रानीगंज की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक चारपहिया वाहन ने सामने से आ रही बाइक को ठोकर मार दी, जिससे दोनों बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।

हादसे में अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के कोशकापुर निवासी विजय मंडल (43 वर्ष) और उनकी 10 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, सतीश कुमार (25 वर्ष) कोशकापुर, थाना रानीगंज, अररिया; लक्ष्मी कुमारी (13 वर्ष) पिता टिंकू यादव, धूसर, जिला पूर्णिया; रंजीत कुमार यादव (28 वर्ष) पिता परशुराम यादव, जरलाही कटिहार; और प्रिंस कुमार (25 वर्ष) पिता अर्जुन यादव, जगतपुर, भागलपुर गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को कुरसेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने चारों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल और अस्पताल में जुट गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।