न्यूज स्कैन ब्यूरो, जमुई
जिले के खैरा थाना क्षेत्र के मंगोबंदर पंचायत के अमेठीहिया इलाके के पास रविवार दोपहर को एक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार परिवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मौके पर ही 45 वर्षीय गनौरी यादव की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी सुमा देवी और दो बेटे जिसकी उम्र 8 साल और 12 साल बताया जाता है।दोनों बच्चे का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया।
मिली जानकारी के अनुसार, गनौरी यादव अपने परिवार के साथ बाइक पर सवार होकर खैरा बाजार जा रहे थे। इसी दौरान खैरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहे गनौरी यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी और दोनों बच्चे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी डायल 112 नंबर पुलिस और खैरा थाने की गश्ती गाड़ी को दिया।पुलिस ने ग्रामीणों को मदद से सभी घायलों को खैरा अस्पताल पहुंचाया, जहां पत्नी का इलाज जारी है। डॉक्टरों ने दोनों बच्चों की स्थिति गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना पाकर खैरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। सूचना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
वही मृतक की पत्नी बेसुध अवस्था में खैरा अस्पताल में इलाज चल रहा है।उन्हें पति की मौत की सूचना नहीं दी गई है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिकअप चालक तेज रफ्तार में लापरवाही से वाहन चला रहा था। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
खैरा थाना अध्यक्ष मिंटू सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस पिकअप वाहन और चालक की तलाश कर रही है। इस घटना में एक व्यक्ति गनौरी यादव की मौत हुई है,पुलिस घटना की जांच कर रही है।