गुस्साए परिजन ने भगवती मंदिर बरारी हाट चौक को किया जाम
न्यूज स्कैन ब्यूरो । कटिहार
जिले बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिवाना ढाला के समीप में एक सड़क हादसे में चार वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त सूचनानुसार मखाना फोड़ी में काम करने वाले आशापुर दरभंगा निवासी चंदन सहनी एवं राजो देवी की पुत्री प्रीति कुमारी सिवाना ढाला के पास सड़क पार कर रही थी, तभी एक तेज रफ्तार महिंद्रा मैक्सिमो पिकअप वाहन की चपेट में आ गई। जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बच्ची अपने दादा के साथ पास की एक दुकान पर सामान लेने गई थी। इसी दौरान पूर्णिया की ओर जा रही पिकअप ने उसे कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने वाहन चालक की जमकर धुनाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।वहीं दूसरी ओर मुआवजे की मांग को लेकर गुस्साए लोगों ने भगवती मंदिर बरारी हाट चौक गंगा दार्जलिंग सड़क पर टायर जलाकर एवं बस बल्ला लगा के जाम कर दिया। करीब दो घंटे तक सड़क जाम रही।
सूचना मिलने पर बरारी थाना अध्यक्ष सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और गुस्साए परिजनों को आश्वाशन देकर जाम को हटवाया। इधर घटना के सम्बन्ध में थाना अध्यक्ष फुलेंद्र कुमार ने बताया कि मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है। मासूम की असमय मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रो के बुरा हाल है।