पटना में रीतलाल यादव के करीबी की गिरफ्तारी, STF ने रूपसपुर से दबोचा … विधायक पहले से जेल में

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
पटना में रंगदारी के मामले में राजद विधायक रीतलाल यादव के बेहद करीबी और बिजनेस पार्टनर सुनील कुमार उर्फ सुनील महाजन को बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई शनिवार को रूपसपुर स्थित उसके आवास ‘महाजन मैनसन’ से की गई।

कौन है सुनील महाजन?
सुनील कुमार, पिता विश्वनाथ गुप्ता उर्फ विश्वनाथ प्रसाद, अभियंता नगर कोकुल पथ, थाना रूपसपुर, जिला पटना का निवासी है। वह लंबे समय से रीतलाल यादव के साथ बिजनेस पार्टनर के रूप में जुड़ा रहा है और पुलिस जांच में सामने आया है कि वह कथित तौर पर विधायक के लिए रंगदारी से मिले पैसों को ब्याज पर चलाता था।

मामला क्या है?
यह केस 10 अप्रैल 2025 का है, जब खगौल थाना क्षेत्र में एक बिल्डर से रंगदारी की मांग की गई थी। इस संबंध में थाना कांड संख्या-129/25 के तहत धाराएं 308(5), 111(2), 111(3), 339(3/5) BNS के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ। इस प्रकरण में विधायक रीतलाल यादव पहले से ही जेल में हैं।

अदालत में रीतलाल की भावुक अपील
इस गिरफ्तारी से पहले, इसी केस में पेशी के दौरान रीतलाल यादव ने अदालत में रो-रोकर कहा था कि वह मानसिक और शारीरिक रूप से टूट चुके हैं, इसलिए उन्हें इच्छा मृत्यु की अनुमति दे दी जाए। उनकी यह भावुक अपील उस समय सुर्खियों में रही थी।

STF की कार्रवाई
बिहार STF की टीम ने शनिवार को गोपनीय सूचना के आधार पर दबिश दी और सुनील महाजन को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उसे पूछताछ के लिए STF मुख्यालय लाया गया है, जहां उससे रंगदारी के पैसों के लेन-देन और अन्य आपराधिक कड़ियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।