न्यूज स्कैन ब्यूरो, किशनगंज
विधान सभा चुनाव नजदीक है जिसे लेकर मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में राजनीति अभी से गर्म हो चुकी है।नेता न सिर्फ विरोधियों पर बल्कि अपने भी दल में शामिल नेताओ पर जुबानी हमला कर रहे है।ताजा मामला जिले के कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र का है जहां से राजद विधायक इजहार अस्फी ने जेडीयू छोड़ कर राजद में शामिल हुए पूर्व विधायक मुजाहिद आलम पर बिना नाम लिए तंज कसा है।दरअसल बीते दिनों कोचाधामन प्रखंड के कुट्टी पंचायत में राजद विधायक इजहार अस्फी शिलान्यास करने पहुंचे थे। जहां स्थानीय एक युवक द्वारा उनका जमकर विरोध किया गया था। जिसके बाद रविवार को इजहार अस्फी ने पूरे मामले पर मंच से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उक्त युवक जिसने खुद को AIMIM का कार्यकर्ता बताया था को जेडीयू का कार्यकर्ता बताया साथ ही उन्होंने कहा कि जेडीयू छोड़ कर कुछ लोगो ने अभी अभी राजद में शामिल हुए हैं यह उनकी करतूत है।
श्री अस्फी ने कहा कि जिस युवक ने उनका विरोध किया था और मुझे चाचा बोलता है उसने बीते चुनाव में भी AIMIM को नहीं बल्कि जेडीयू को वोट दिया था लेकिन अभी हमारे साला ही उसे माला पहना रहा है।गौरतलब हो कि इजहार अस्फी AIMIM की टिकट पर चुनाव जीत का विधान सभा पहुंचे थे लेकिन बाद में उन्होंने राजद का दामन थाम लिया था ।श्री अस्फी ने कहा कि उस वक्त भाजपा सीएम नीतीश कुमार को हटा कर सत्ता में आना चाहती थी लेकिन हमलोगों ने भाजपा के मंसूबे को असफल कर दिया और चार विधायक राजद में शामिल हुए जिसकी वजह से राजद की सरकार बनी लेकिन जिनकी मूंछ तक नहीं निकली उन्होंने हमें गाली दी ।
श्री अस्फी ने शेरों शायरी के जरिए विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि “तुम्हारा दिल दुखाने पर हम उतर आए तो तुम्हारा क्या होगा ,तुम्हे हम भी सताने पर उतर आए तो क्या होगा ।हमे बदनाम करते फिर रहे हो अपनी महफिल में ,हम भी सच बताने लगे तो तुम्हारा क्या होगा ।श्री अस्फी यही नहीं रुके और कहा कि मुझपर आरोप लगाया गया कि राजद से रुपया लेकर दुबई में बिरयानी का दुकान खोलने का आरोप लगाया गया जो कि पूरी तरह गलत है।