SIR मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को तेजस्वी यादव ने बताया ‘लोकतंत्र की जीत’, बोले- आज सब नंगे हो गए

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण (SIR) पर सुप्रीम कोर्ट के ताज़ा फैसले को अपनी बड़ी जीत करार दिया है। उनका कहना है कि यह फैसला बिहार में लोकतंत्र की रक्षा करने वाला है और इस जीत का श्रेय वे अपनी पार्टी और राज्य की जनता को देते हैं। तेजस्वी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश ने सबको नंगा कर दिया है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी पार्टी ने SIR के मुद्दे पर सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लगातार संघर्ष किया। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में चुनाव आयोग को निर्देश दिया है कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम बूथ स्तर पर सार्वजनिक किए जाएं और हर नाम हटाने का कारण स्पष्ट किया जाए। कहा कि एसआईआर को लेकर तरह- तरह की बातें कही जा रही थी। तमाम तरह की खबरें प्लांट की जा रही थी।

राजद नेता ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा था और जानकारी छुपा रहा था। उन्होंने कहा कि उनका विरोध SIR के खिलाफ नहीं, बल्कि प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी के खिलाफ था। आधार को वोटर लिस्ट से जोड़ने के फैसले को उन्होंने ऐतिहासिक बताया। तेजस्वी ने कहा, “बिहार लोकतंत्र की जननी है और हम इसे कमजोर नहीं होने देंगे।” उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देते हुए इस निर्णय को जनता और लोकतंत्र की जीत बताया।