राजद नेता ने दर्ज कराई FIR -जदयू नेता पर रंगदारी और हत्या की धमकी का गंभीर आरोप

न्यूज स्कैन ब्यूरो, अररिया
राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष एवं फारबिसगंज रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या 10 निवासी 60 वर्षीय मो.यासीन अंसारी ने जेडीयू नेता हामिद तैय्यबी उर्फ मंटू अंसारी पर फोन से एक लाख रूपये की रंगदारी मांगने और जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।मामले को लेकर राजद नेता ने मंटू अंसारी के खिलाफ फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया।
दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि 16 अगस्त की रात्रि 11 बजे उनके मोबाइल संख्या 9661663747 पर 7870205953 से फोन आया और उनसे एक लाख रूपये रंगदारी की मांग की गई।रंगदारी नहीं देने पर हत्या कर दिए जाने की धमकी देने का आरोप लगाया गया।17 अगस्त को 10:55 और 11:14 रात्रि में फिर फोन करके एक लाख रूपये रंगदारी मांगे जाने की बात करते हुए हामिद तैय्यबी उर्फ मंटू अंसारी को पैसा पहुंचाने की धमकी दी गई।तुरंत रुपैया नहीं पहुंचाने पर हत्या कर देने और उन्हें मुखिया उरफान का बॉडीगार्ड बनने की बात कहकर कैसे बचा लेने की बात कही गई। राजद नेता ने हामिद तैय्यबी उर्फ मंटू अंसारी पर हत्या का षडयंत्र रचने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ सीडीआर और कॉल डिटेल निकालकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।