नवगछिया में राजद किसान प्रकोष्ठ का न्याय यात्रा सम्मेलन, सरकार पर जमकर हमला

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, बिहपुर

राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. गोपाल कृष्ण उर्फ चंदन यादव ने शनिवार को नवगछिया के एक प्राइवेट होटल में आयोजित राज्य स्तरीय किसान न्याय यात्रा सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

अपने संबोधन में डॉ. यादव ने कहा कि भाजपा-जदयू की सरकार ने बिहार के किसानों, अतिपिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक समाज को सिर्फ छलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केवल एक मुखौटा बने हुए हैं, जबकि असली सत्ता केवल ढाई लोगों के हाथ में है।

सम्मेलन में मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं से उन्होंने हाथ उठाकर आश्वासन लिया कि वे बिहपुर और गोपालपुर विधानसभा क्षेत्रों में बदलाव लाएंगे और बिहार में भी बदलाव सुनिश्चित करेंगे।

बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के संदर्भ में श्री यादव ने कहा कि विपिन कुमार मंडल एक सुलझे हुए और संघर्षशील युवा नेता हैं। किसानों ने उनकी जितनी तारीफ की जाए, वह कम है। हमें ऐसे युवाओं को आगे लाना होगा।

सम्मेलन से पूर्व प्रदेश सचिव पूनम यादव, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव लक्ष्मीनारायण यादव, गुलशन यादव, जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार, उपाध्यक्ष ताराकांत राय और दिल्ली से आए एन. के. सिंह सहित दर्जनों वक्ताओं ने सरकार की जनविरोधी नीतियों पर कड़ी आलोचना की।

न्याय यात्रा सम्मेलन सह कार्यकर्ता संवाद के संयोजक एवं राजद नेता विपिन कुमार मंडल ने कहा कि बिहपुर में लंबे समय से सत्ता में बैठे विधायक और सांसद ने जनता को ठगने का काम किया है। हम बेहतर और उन्नत बिहपुर बनायेंगे।

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. गोपाल कृष्ण यादव का माला पहनाकर स्वागत किया गया। मौके पर बिहपुर और गोपालपुर विधानसभा के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।