न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
फारबिसगंज के राम मनोहर लोहिया पथ स्थित राजद कार्यकालय में सोमवार को राजद की ओर से दलित महादलित अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता मनोज सदा ने की,जबकि संचालन प्रो.साबिर इदरीश ने किया।वहीं मुख्य अतिथि के रूप में राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के क्रांति कुंवर,विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व जिला पार्षद मायानन्द ऋषिदेव,किरण भारती,अरुण यादव,प्रो.उद्यानंद यादव,देवेश ठाकुर,मनोज झा,लालू देव,दिलीप यादव,राजा अली समेत व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमित पूर्वे अतिथि के रूप में मौजूद रहे।दलित महादलित अधिकार सम्मेलन में बड़ी संख्या में दलित महादलितों ने भाग लिया।वक्ताओं ने सम्मेलन में शिरकत कर रहे दलित महादलितों से एकजुटता के साथ रहने और लोकतंत्र की मजबूत नींव रखने की अपील की।
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राजद नेता क्रांति कुंवर ने बिहार में राजद की सरकार बनने पर तेजस्वी प्रसाद की ओर से घोषित योजनाओं की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में राजा हो या रंक सबों को मताधिकार का अधिकार प्राप्त है और सबों के वोट की वैल्यू एक ही होती है।इसलिए विधानसभा चुनाव में वोट के समय अपने अधिकारों का सही इस्तेमाल करने की सलाह और महागठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मनोज सदा और पूर्व जिला पार्षद किरण भारती एवं मायानन्द ऋषिदेव ने एनडीए की सरकार में दलितों और महादलितों को सरकार के द्वारा ठगने की बात कही।उन्होंने सरकारी तंत्र पर पूरी तरह भ्रष्टाचार के हावी हो जाने की बात कही।इन नेताओं ने कहा कि आज ब्लॉक से लेकर जिला कार्यालय में बिना घूस के कोई काम नहीं होता है।आम नागरिकों की आवाज अधिकारी नहीं सुनते हैं,जबकि लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के शासनकाल में अधिकारी हरेक नागरिकों की बात सुनते थे। अफसरों के बेलगाम हो जाने की बात कही।जबकि राजद नेता अरुण यादव,अमित पूर्वे, उद्यानन्द यादव,देवेश ठाकुर आदि ने बिहार की एनडीए सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में गरीब को और अधिक गरीब और अमीर को और अधिक बनाया जा रहा है।पूरा सिस्टम लूट पर आधारित हो गया है।बिना कमीशन के कोई भी योजना का कार्य नहीं होता है।राजद नेताओं ने दलित और महादलितों से एकजुट होकर महागठबंधन के दल के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
सम्मेलन को लालू देव,दिलीप यादव,राजा अली,मनोज झा आदि ने भी संबोधित करते हुए बिहार में बदलाव लाने को जरूरत करार दिया।
राजद के दलित महादलित अधिकार सम्मेलन में एकजुटता पर बल
