प्रमोद कुमार, कैमूर
मोहनियां विधानसभा सीट से राजद (RJD) की महिला प्रत्याशी स्वेता सुमन का नामांकन रद्द कर दिया गया है। इस मामले ने पूरे बिहार में राजनीतिक हलचल मचा दी है और हर तरफ इस घटना पर चर्चा का बाजार गर्म है।
स्वेता सुमन ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने उनका नामांकन रद्द करवाया। उन्होंने कहा, “भाजपा मोहनियां सीट से राजद को चुनाव लड़ने नहीं देना चाहती। मुझे बिहार से बाहर का बताया जा रहा है और जाति को लेकर विवाद खड़ा किया जा रहा है, जबकि मैं पिछले 20 साल से मोहनियां में रहती हूँ। मेरा नामांकन रद्द करने में भाजपा का पूरा खेल है।”
सूत्रों के अनुसार, यह नामांकन रद्दीकरण उसी दिन हुआ जब प्रत्याशियों की नाम वापसी की प्रक्रिया थी, जिससे राजनीतिक हलचल और बढ़ गई। महिला प्रत्याशी के रोते हुए आरोप लगाने के बाद स्थानीय राजनीति और सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर चर्चा जोरों पर है।
अधिकारियों ने अभी तक इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। हालांकि, महागठबंधन और राजद के समर्थक इसे भाजपा की साजिश बता रहे हैं, जिससे मोहनियां विधानसभा में चुनावी लड़ाई और संवेदनशील हो गई है।
यह मामला अब पूरे बिहार की राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है और राजनीतिक विशेषज्ञ इसे आगामी चुनावी परिणामों पर असर डालने वाला मान रहे हैं।
मोहनियां से राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द, राजनीति में मचा हड़कंप
