न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
भागलपुर। नगर निगम वार्ड नंबर 42 के गंगटी मोहल्ला में टूटी सड़क और नाले की निकासी को लेकर स्थानीय लोग लंबे समय से परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार वार्ड पार्षद और नगर निगम अधिकारियों को आवेदन देकर शिकायत की थी।
इस मामले की जानकारी मिलने पर महापौर डॉ. वसुंधरा लाल, उप महापौर डॉ. सलाउद्दीन हसन और अन्य निगम अधिकारियों ने मौके पर जाकर स्थिति का संज्ञान लिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि भागलपुर स्मार्ट सिटी का विकास अधिकतर कागजों तक ही सीमित रह गया है, क्योंकि शहर के कई मोहल्लों में नालियों की निकासी और सड़क की सही स्थिति नहीं होने के कारण बारिश के मौसम में लोग गंदगी और बदबूदार पानी के बीच जीवन यापन करने को मजबूर हैं।
महापौर डॉ. वसुंधरा लाल ने मौके पर स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि यह समस्या जल्द से जल्द हल की जाएगी। अब यह देखने वाली बात है कि महापौर के आदेशों का पालन कब तक और कितनी प्रभावी ढंग से किया जाता है।