न्यूज स्कैन ब्यूरो सुपौल/ राघोपुर
राघोपुर में निर्माणाधीन 106 सड़क रेल ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए रेलवे ने शुक्रवार सुबह से ही ट्रैफिक ब्लॉक लिया। इसकी वजह से सहरसा से फारबिसगंज जाने वाली ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं। वहीं, एन एच 106 सड़क को भी सुबह से 12.30 तक बंद रखा गया।
रेलवे के पदाधिकारी ने बताया कि रेलवे लाइन के ऊपर गाटर चढ़ाने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है।
पुनः कल भी ट्रैफिक ब्लॉक सुबह से रहेगी।इस दौरान एन एच 106 के पदाधिकारी, आर पी एफ के जवान और स्थानीय पुलिस सुरक्षा में मुस्तैदी से जुटे थे।
वही मधेपुरा ओर वीरपुर से आने वाली वाहन जाम में फंसे रहे। लोगों की हो रही परेशानी से स्थानीय प्रशासन बेखबर रहे। आमजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।