न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया
गोपालपुर प्रखण्ड अंतर्गत तिनटंगा करारी के बिंदटोली और बालू टोला ग्राम में बाढ़ से प्रभावित हजारों लोगों के बीच नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव द्वारा बड़े पैमाने पर राहत सामग्री का वितरण किया गया।
ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए डब्लू यादव के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि कठिन समय में यह सहायता उनके लिए संबल का कार्य करेगी।
डब्लू यादव ने इस अवसर पर कहा कि, “आपदा की इस घड़ी में मैं हर संभव प्रयास करूंगा कि किसी भी परिवार को भूखा या बेसहारा महसूस न करना पड़े। यह मेरा कर्तव्य ही नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है।”
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। राहत वितरण का यह अभियान प्रभावित क्षेत्रों में राहत और उम्मीद की नई किरण लेकर आया है।