एसएम कॉलेज में मैराथन दौड़ में रेखा ने मारी बाजी

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
एसएम कॉलेज में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा रेड रिबन मैराथन दौड़ महाविद्यालय स्तर पर आयोजित किया गया। यह प्रतियोगिता सैडिस कंपाउंड के मैदान में हुई। इस दौड़ प्रतियोगिता में 40 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें प्रथम स्थान पर रेखा कुमारी, द्वितीय स्थान पर स्नेहा कुमारी, तृतीय स्थान पर शोभा मुर्मू रहे । प्रतियोगिता से पहले एचआईवी एड्स जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

इस जागरूकता रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. निशा झा, पूर्व प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार सिंह, वरिष्ठ शिक्षका डॉ. मनोरमा सिंह, डॉ. अनुराधा प्रसाद, डॉ. अंजु कुमारी, डॉ प्रभात चंद्र, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. हिमांशु शेखर, डॉ. बसु व पीटीआई सुबोध कुमार सुधांशु ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्राचार्य प्रो निशा झा ने बताया कि यह मैराथन दौड़ प्रतियोगिता बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति पटना की ओर से एड्स एचआईवी एड्स जागरूकता के लिए प्रत्येक महाविद्यालय में कराया जा रहा है। महाविद्यालय स्तर पर चयनित दस प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसके बाद स्टेट लेवल के प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।