- जिला अध्यक्ष पर उठ रहे सवाल, चुनावी साल में हिल सकता है संगठन
न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
बिहार विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही भागलपुर जिला जदयू में अंदरूनी विवाद खुलकर सामने आने लगा है।
एक दिन पहले जदयू मीडिया सेल से जुड़े सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया।
अब जानकारी मिल रही है कि जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के भी सभी पदाधिकारी और सदस्य सामूहिक इस्तीफा देने की तैयारी में हैं।
सोशल मीडिया पर इस्तीफों की बाढ़ आ गई है।
मीडिया सेल के ज़िला उपाध्यक्ष सह महानगर प्रभारी बालकृष्ण मोयल ने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया। उनके साथ ही रंजीत कुमार, कुणाल कुमार, शशि कांता शर्मा, शानु शिवांश समेत कई पदाधिकारी लगातार अपने इस्तीफे सार्वजनिक कर रहे हैं।
वहीं जदयू के युवा नेता रविश चंद्र रवि ने भी फेसबुक पोस्ट के ज़रिए पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है।जानकारों की मानें तो पार्टी के अंदर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
जदयू में गुटबाज़ी साफ नज़र आ रही है और इसका सीधा असर चुनाव में देखने को मिल सकता है।
अब सवाल यह उठ रहे हैं कि क्या जिला जदयू अध्यक्ष की कार्यशैली से असंतोष गहराता जा रहा है? क्या जिले में बड़ा बदलाव होने वाला है? अगर जल्द ही कोई ठोस समाधान नहीं निकला, तो पार्टी की अंदरूनी कलह चुनाव में भारी नुकसान पहुंचा सकती है।