देवघर । भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू गुरुवार को देवघर आ रही हैं। हवाई मार्ग से राष्ट्रपति दोपहर में देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगी, जहां सूबे के राज्यपाल, स्वास्थ्य मंत्री, डीसी-एसपी राष्ट्रपति का स्वागत करेंगी। एयरपोर्ट से राष्ट्रपति देवीपुर एम्स जाएंगी, जहां पहले दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर एम्स प्रबंधन और जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है। बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व विधि व्यवस्था को लेकर सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। इसी कड़ी में देवघर एयरपोर्ट से निर्धारित रूट होते हुए एम्स तक मॉक ड्रिल किया गया। ट्रायल कॉरकेड की सुरक्षा के दौरान निर्धारित रूट लाईन पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए थे। राष्ट्रपति के कॉरकेड में प्रोटोकॉल के अनुरूप वाहन होंगे।
इसमें वार्निग कार के साथ-साथ स्टेट प्रोटोकॉल की टीम की कार, एंबुलेंस, बैगेज वैन सहित टेल कार होगा। इन सभी वाहनों का एमवीआइ जांच एवं एंटी सेबोटॉज जांच करवाकर पुलिस बलों के साथ सुरक्षा घेरे में रखा रहेगा। साथ ही राष्ट्रपति का ब्लड ग्रुप भी एंबुलेंस में उपलब्ध रहेगा। एंबुलेंस वाहन में चिकित्सा दल, आवश्यक उपकरण और जीवन रक्षक दवाइयां होंगी। साथ ही शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को देखते हुए दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल प्रतिनियुक्ति की गई है।