जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए रंगरा प्रखंड के वीर सपूत अंकित यादव, क्षेत्र में शोक की लहर


न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान रंगरा प्रखंड के चापर गांव के वीर सपूत अंकित यादव उर्फ धीरज यादव ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति प्राप्त की। बुधवार को जैसे ही उनकी शहादत की खबर गांव पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। हर आंख नम हो उठी और माहौल गमगीन हो गया।

अंकित यादव, पिता लक्ष्मी यादव और माता सविता देवी के इकलौते पुत्र थे। बचपन से ही उनका सपना था कि वे देश की सेवा करें। सेना में भर्ती होकर उन्होंने अपने सपने को साकार किया और अब अपने सर्वोच्च बलिदान से वे अमर हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि वे न केवल एक बहादुर सैनिक थे, बल्कि सरल, मिलनसार और मददगार स्वभाव के इंसान भी थे।

उनकी शहादत पर पूरा नवगछिया अनुमंडल ही नहीं, बल्कि भागलपुर जिला भी गर्व महसूस कर रहा है। गांव में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए प्रतीक्षारत हैं। वहीं प्रशासन द्वारा पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है।

इसी बीच, बाढ़ की विभीषिका से पूरा क्षेत्र जलमग्न है, जिससे लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। एक ओर वे अपने लाल की विदाई के लिए तैयार हैं, वहीं दूसरी ओर बाढ़ के पानी से बचाव और राहत कार्यों में जुटे हैं।