न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
शनिवार को भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। शहर से गांव तक बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा, तिलक किया, आरती उतारी और मिष्ठान खिलाकर दीर्घायु की कामना की।
लेकिन इस बार कुछ खास रहा – बहनों ने उपहार में धन-दौलत, गहना-जेवर नहीं, सिर्फ भाई का सुख-शांति और साथ मांगा।
शुभ मुहूर्त के इंतजार में भूखे-प्यासे रहे भाई-बहन
ज्योतिषीय गणना के मुताबिक शुभ समय दोपहर करीब 1:30 बजे के बाद शुरू हुआ। इससे पहले कई बहनों ने पूजा की थाल तो सजा ली थी, लेकिन मुहूर्त के इंतजार में भाई-बहन दोनों भूखे-प्यासे बैठे रहे। कई भाइयों को राखी के लिए लंबी दूरी तय कर बहनों के घर पहुंचना पड़ा।
सांसद अजय मंडल को दीदी ने घोघा में बांधी राखी
रक्षाबंधन की मिठास राजनीति में भी नजर आई। भागलपुर सांसद अजय मंडल को उनकी बहन नयन देवी (खिरीडांड-जयखुट) ने घोघा आकर राखी बांधी। तिलक-राखी के बाद आरती उतारी और कहा, “मेरा भाई हमेशा मुस्कुराता रहे, बस यही वरदान है।” उन्होंने किसी गिफ्ट की मांग नहीं की, बल्कि आशीर्वाद का रिश्ता निभाया।
आशीर्वाद बना सबसे बड़ा उपहार
इस बार की राखी में एक अनोखी बात यह रही कि कई बहनों ने साफ कहा —
“भाई, हमें कुछ नहीं चाहिए… बस तू खुश रह, यही सबसे बड़ा तोहफा है।”
सड़कें, रेल स्टेशन, बस स्टैंड – हर जगह राखी के रंग दिखे। भाइयों की आंखें तब नम हुईं जब बहनों ने राखी के साथ मां की तरह दुलार और पिता जैसा आशीर्वाद दिया।