भीखनपुर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

भीखनपुर स्थित त्रिमूर्ति चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जन्मदिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव सुजीत कुमार झा और राजीव गांधी स्टडी सर्किल के जिला समन्वयक रामकुमार झा ने संयुक्त रूप से राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इससे पूर्व सुजीत झा ने सवेरे 8:30 बजे सभी महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई की। उन्होंने स्थल के चारों ओर फैली गंदगी और फल व्यवसायियों द्वारा किए गए अतिक्रमण का विरोध करते हुए नगर निगम से नियमित सफाई और अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की।

इस अवसर पर रामकुमार झा ने कहा कि राजीव गांधी ने दूरसंचार और कंप्यूटर क्रांति लाकर देश के युवाओं के लिए नए अवसर उपलब्ध कराए। वहीं सुजीत झा ने कहा कि राजीव गांधी ने अपने छोटे कार्यकाल में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साहस दिखाते हुए अमेरिका से आंख में आंख मिला कर बात करने का क़दम उठाया।