न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
जिले के छातापुर प्रखंड के राजेश्वरी थाना क्षेत्र स्थित भवानीपट्टी गांव में घर का ताला तोड़ कर नगदी सहित कीमती सामानों की चोरी का मामला सामने आया है। चोरी की घटना बाद पीड़ित गृह स्वामी ने मामले से पुलिस को अवगत कराकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। वार्ड तीन निवासी उत्तिमलाल साह ने बताया कि चोरों ने बुधवार की रात्रि क़रीब 12 बजे चोरी की घटना का अंजाम दिया है, बताया कि घर में सोए हुए लोगों को चोर ने भनक तक लगने नहीं दिया, मेरे घर का ताला को तोड़कर घर में रखा काठ के बक्सा को घर के पीछे ले जाकर बक्सा का कब्ज़ा तोड़कर एक लाख पच्चीस हजार रुपया नगद सहित कीमती समान पर हाथ साफ़ कर दिया। बताया कि सुबह पांच बजे जगने पर देखा तो घर में रखा बक्सा गायब था जब इस बात की सूचना आस पड़ोस के लोगों को दिया खोजबीन करने के कर्म में पता चला घर के पीछे बक्सा फेंका पड़ा था बक्सा में फेंका सभी सम्मान अत्र-तत्र बिखरा हुआ था बक्सा में रखे नगद एक लाख पच्चीस हजार रुपया और महंगी समान गायब था। इधर घटना की सूचना पर पहुंच पुलिस ने स्थल का जायजा लिया। वहीं चोरी की घटना को लेकर पीड़ित ने गांव के कुछ किशोरों पर सूखा नशा कर चोरी की घटना को लेकर आशंका जताते हुए पुलिस को आवेदन देकर करवाई की गुहार लगाई है।इधर थाना क्षेत्र में बीते दिन से लगातार हो रही चोरी चकारी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है कुछ दिनों के अंदर अलग-अलग जगहों से लगभग दर्जनों घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जिसका लिखित आवेदन नामित और अज्ञात चोरों को अभियुक्त बनाकर नाम देकर राजेश्वरी थाना अध्यक्ष को आवेदन दिया गया है इसके बावजूद भी किसी भी तरह का कार्यवाही नहीं किया जा रहा है नहीं किसी को गिरफ़्तार किया जा रहा है सभी लोगों में आक्रोश और भय का माहौल बना है।