पहली बार मुंगेर पहुंचे राहुल गांधी, सरकार पर लगाया वोट चोरी का आरोप


न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, मुंगेर

कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार की देर शाम पहली बार मुंगेर पहुंचे। वे यहां मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित सभा में शामिल हुए। शुक्रवार (22 अगस्त) को वे जिले में रोड शो और आमसभा को संबोधित करेंगे।

मुंगेर जिला के सीमावर्ती क्षेत्र हेमजापुर में आयोजित सभा के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा – “वोटों की चोरी सिर्फ लोकतंत्र नहीं, बल्कि संविधान पर हमला है। कर्नाटक के बेंगलुरु सेंट्रल की एक सीट पर ही 1 लाख फर्जी वोट मिले। जब हमने चुनाव आयोग से पूछा तो कोई जवाब नहीं मिला। यह जनता के अधिकारों को छीनने की साजिश है।”

राहुल गांधी ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति अडानी-अंबानी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार गरीबों और युवाओं के लिए नहीं, बल्कि पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है।

बेरोजगारी का मुद्दा उठा

सभा में राहुल गांधी ने बिहार के युवाओं की बेरोजगारी पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि बिहार का छात्र नौकरी की तलाश में गुजरात और कर्नाटक क्यों भटके? रोजगार उसे यहीं चाहिए। लेकिन सरकार युवाओं का भविष्य बेच रही है और उद्योगपतियों का भविष्य बना रही है।

कार्यकर्ताओं का जोरदार स्वागत

शाम लगभग 7:30 बजे जैसे ही राहुल गांधी का काफिला मुंगेर की सीमा में पहुंचा, कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और झंडों के साथ जोरदार स्वागत किया। भीड़ ने नारे लगाए – “वोट चोर गद्दी छोड़”। राहुल गांधी ने भीड़ के इस नारे को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आपकी आवाज अब देशभर में जाएगी।

महागठबंधन के अन्य नेताओं का हमला

राहुल गांधी से पहले बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंच से कहा –“वोट बचाना ही अपनी रक्षा है। चोरों को गद्दी से उठाकर फेंकना होगा। बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। नीतीश सरकार अपराध और बेरोजगारी के मुद्दे पर विफल रही है और भाजपा के इशारे पर काम कर रही है।”

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि मोदीजी हर चुनाव हारने के बाद नया तिकड़म निकालते हैं, लेकिन इस बार बिहार हिसाब चुकता करेगा।

वहीं, मुकेश साहनी ने मोदी और नीतीश सरकार को घोटालों में डूबा बताया। कन्हैया कुमार ने भी मंच से कहा – “यह सरकार जनता की नहीं, सिर्फ पूंजीपतियों की है।” सभा समाप्त होने के बाद राहुल गांधी समेत महागठबंधन के सभी नेता अपने ठहराव स्थल की ओर रवाना हुए। शुक्रवार को राहुल गांधी मुंगेर में रोड शो और बड़ी सभा को संबोधित करेंगे।