वोट चोरी के खिलाफ राहुल गांधी की बिहार यात्रा, 22 अगस्त को भागलपुर में होगी बड़ी रैली

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

बिहार में कथित वोट चोरी के आरोपों को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 22 अगस्त को बिहार दौरे पर आएंगे। यह यात्रा मुंगेर से शुरू होकर सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर पहुंचेगी और नवगछिया में समाप्त होगी।

कांग्रेस का आरोप है कि बिहार में बाहर काम करने गए मजदूरों और प्रवासी मजदूरों के नाम मतदाता सूची से जानबूझकर हटाए जा रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर राहुल गांधी चुनाव आयोग के खिलाफ विरोध दर्ज कराएंगे।

भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने बताया कि राहुल गांधी की यात्रा का उद्देश्य न केवल वोट चोरी के खिलाफ आवाज उठाना है, बल्कि कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के सामने रखना भी है। उन्होंने कहा कि यदि बिहार में कांग्रेस की सरकार बनी तो “माय बहन योजना” के तहत महिलाओं को ₹2,500 प्रतिमाह, 25 लाख रोजगार, ₹2 लाख विधवा पेंशन, गरीब परिवारों को 3 से 50 डिसमिल जमीन, 200 यूनिट मुफ्त बिजली और छात्रों को मुफ्त टैबलेट व कंप्यूटर दिए जाएंगे।

एआईसीसी पर्यवेक्षक अजीत भारती ने कहा कि कर्नाटक और तेलंगाना में “माय बहन योजना” की सफलता के बाद इसे बिहार में भी लागू करने की योजना है। उन्होंने बताया कि यह पदयात्रा 17 अगस्त से शुरू होकर 22 अगस्त को भागलपुर में समाप्त होगी।

कांग्रेस पर्यवेक्षक ज्योतिष ने इस यात्रा को भारत छोड़ो आंदोलन जैसी ऐतिहासिक लड़ाई की तर्ज पर जनता के अधिकारों की लड़ाई बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा वोट चोरी के मामलों में कार्रवाई करने के बजाय कांग्रेस के विरोध को दबाने में लगी है।