न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, कटिहार
वोटर अधिकार यात्रा के तहत कांग्रेस सांसद एवं नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी और राजद विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा तेजस्वी यादव राज्य के विभिन्न जिलों के दौरे पर हैं।
शनिवार को इस यात्रा में वीआईपी पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी, सीपीआईएम नेता दीपांकर भट्टाचार्य, कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान सहित कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय नेता भी शामिल रहे।
यात्रा की शुरुआत सुबह कुर्सेला चौक से हुई, जो बरारी होते हुए सिमरिया चौक कोढा तक पहुँची। इस दौरान सिमरिया में राहुल गांधी मखाना फोड़ी में कार्यरत मजदूरों से मिले और उनके साथ बातचीत की। किसानों से मखाना की खेती के बारे में जानकारी लेने के लिए राहुल गांधी खुद मखाना खेत में उतरे।
वर्तमान में वे सिमरिया में लंच और विराम कर रहे हैं। यात्रा का काफिला शाम 4:40 बजे कोर्ट परिसर होते हुए मोंगरा चौक, सौरिया, भमरैली के रास्ते कदवा पहुँचेगा, जहाँ जनसभा होने की संभावना है। इसके बाद पूरा काफिला 7:30 बजे के बाद पूर्णिया के लिए रवाना होगा।
जिला प्रशासन ने इस यात्रा को लेकर सुरक्षा तैयारियों को चुस्त-दुरुस्त रखा है। विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात है और कई वरीय अधिकारी इसकी निगरानी कर रहे हैं।