राघोपुर में ट्रक पलटा: 13 मवेशी की मौत, 4 घायल; मवेशी तस्करी का बड़ा नेटवर्क उजागर

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल/ राघोपुर

राघोपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर पंचायत अंतर्गत मझौआ गांव के समीप एनएच 27 पर गुरुवार अहले सुबह लगभग तीन बजे एक बंद ट्रक पलट गया। हादसे में 13 मवेशियों की मौत हो गई जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हैं।
जानकारी देते पंचायत के पूर्व मुखिया भूपेंद्र कुमार ने बताया कि चालक को नींद आ जाने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर राघोपुर थाना को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मवेशी एंबुलेंस को बुलाकर घायलों का इलाज शुरू कराया गया। लेकिन इस दर्दनाक घटना ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। आखिर बंद बॉडी ट्रक में इतनी बड़ी संख्या में मवेशी डालकर क्यों ले जाए जा रहे थे? ग्रामीणों का कहना है कि यह सीधी-सीधी मवेशी तस्करी का मामला है जो पशु क्रूरता अधिनियम के खिलाफ है। उनका आरोप है कि एनएच 27 पर हर थाना क्षेत्र में खड़ी पुलिस गाड़ी को पैसा देकर ये ट्रक आराम से निकल जाते हैं। यह कोई सामान्य हादसा नहीं, बल्कि मवेशी तस्करी के बड़े नेटवर्क की पोल खुलने जैसा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की शह और रिश्वतखोरी के बिना इस तरह के ट्रक दिन-दहाड़े कैसे गुजर सकते हैं? यह घटना साफ इशारा करती है कि राघोपुर से लेकर सीमावर्ती इलाकों तक पुलिस और तस्करों की मिलीभगत है।
वहीं मामले में राघोपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष जैनेंद्र झा ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। कुछ मवेशी को थाना लाया गया है।मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।