न्यूज स्कैन ब्यूरो, सीतामढ़ी
कुछ ही दिनों पहले राजद नेता राघवेंद्र कुशवाह ने सीतामढी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के आवास को डायनामाइट से उड़ाने की धमकी दी थी और उन पर माफियाओं के साथ मिलकर अपराध को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।
अब कुछ ही दिन बाद, राघवेंद्र कुशवाह ने एक और आरोप के साथ मीडिया के सामने अपना बयान दिया। उन्होंने कहा कि सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने बीते दिनों रात के समय फ़ोन पर सीतामढ़ी के जनता से बात करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिसे सुनकर उनकी भावनाएँ आहत हुईं।
राघवेंद्र कुशवाह ने कहा, “आप सीतामढ़ी के जनप्रतिनिधि हैं। यदि आप व्यस्त थे या विश्राम कर रहे थे, तो आप अपने पीए को फ़ोन लेने का निर्देश दे सकते थे, लेकिन आपने ऐसा नहीं किया।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं उन्हें कटघरे में लाना चाहता हूँ। मैं उनके विचारों को कटघरे में लाना चाहता हूँ। आखिरकार, मैंने भी लोकसभा चुनाव में उन्हें वोट दिया था और उन्हें एक निष्पक्ष और कानून का पालन करने वाला नेता समझा था।” यह बयान ऐसे समय में आया है जब सांसद और राजद नेता के बीच पहले ही विवाद की स्थिति बनी हुई है।