न्यूज स्कैन ब्यूरो, पूर्णिया
बिहार के पूर्णिया जिले में साइबर अपराधियों ने एक महिला को दुबई पुलिस का अधिकारी बनकर झांसे में ले लिया और उसके भाई की गिरफ्तारी की झूठी खबर देकर 94 हजार रुपये ठग लिए। यह मामला अमौर प्रखंड की रहने वाली रुक्मणी देवी के साथ घटित हुआ है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता को एक व्हाट्सएप कॉल आया। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इसमें सामने वाले ने खुद को दुबई पुलिस का अधिकारी बताया। कॉल करने वाले ने कहा कि रुक्मणी का भाई दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है और फिलहाल सऊदी पुलिस की हिरासत में है। यह सुनकर युवती घबरा गई और भाई को छुड़ाने के लिए जल्दबाज़ी में बताए गए अकाउंट में 94,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए।
आरोपियों ने युवती को एक फर्जी कोड भेजा। जब बाद में युवती ने खुद अपने भाई से संपर्क किया तो पता चला कि वह पूरी तरह सुरक्षित है और ऐसा कोई मामला हुआ ही नहीं है। घटना का खुलासा होते ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। शुरुआती जांच में यह एक सुनियोजित साइबर ठगी का मामला निकला है, जिसमें गिरोह विदेश में कार्यरत परिवारों को टारगेट कर रहा है।
एसपी सुश्री स्वीटी शेहरावत ने कहा कि इस मामले में पटना से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम अरविंद, राणा आदित्य, गुड्डू के नाम शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि ये लोग प्रलोभन देकर लोगों का एकाउंट खुलवाते थे और उसमें पैसा ट्रांसफर किया जाता था। ये खातों का डिटेल्स अपने ऊपर की टीम को दे दिया करते थे। लोगों से बातचीत कर फंसाने के लिए एक अलग टीम काम करती थी।
ने आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी रिश्तेदार के नाम से विदेश से कॉल आए और पैसे की मांग की जाए, तो तुरंत सतर्क हो जाएं। पहले सत्यापन करें, फिर कोई निर्णय लें।