पप्पू यादव ने कहा – पूर्णिया को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल करें

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पूर्णिया
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने अब जिले को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल करने की मांग उठाई है। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्णिया की बढ़ती जनसंख्या, व्यापारिक गतिविधियां और रणनीतिक महत्व को देखते हुए इसे स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाना समय की आवश्यकता है।
सांसद ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत शामिल होने से शहर को स्वच्छ पेयजल, आधुनिक परिवहन, डिजिटल गवर्नेंस और शहरी बुनियादी ढांचे में व्यापक सुधार मिलेगा। इससे पूर्णिया की आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी और आम लोगों के जीवन स्तर में भी बड़ा बदलाव आएगा।
पप्पू यादव ने स्पष्ट किया कि उत्तर बिहार और सीमांचल क्षेत्र के विकास के लिए पूर्णिया को स्मार्ट सिटी योजना में लाना बेहद ज़रूरी है। उनका कहना है कि अगर यहां का शहरी ढांचा मजबूत होगा तो शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग के क्षेत्र में भी तेजी से सुधार देखने को मिलेगा।
यह मांग ऐसे समय उठी है जब हाल ही में पूर्णिया एयरपोर्ट शुरू हुआ है और जिले के नागरिक बुनियादी सुविधाओं में बड़े बदलाव की उम्मीद लगाए बैठे हैं।