न्यूज स्कैन ब्यूरो, पूर्णिया
बिहार में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सुप्रीम कोर्ट के गुरुवार को आए आदेश पर पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे जनता के संघर्ष की जीत करार दिया और चुनाव आयोग के रवैये पर सवाल उठाए। पप्पू यादव ने कहा, “न्याय के मंदिर में देर है, अंधेर नहीं। आज यह सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से फिर साबित हो गया।”
उन्होंने बताया कि जब उन्हें इस निर्णय की जानकारी मिली, वे अपने संसदीय क्षेत्र में राहत कार्यों में जुटे थे। रूपौली विधानसभा क्षेत्र का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह इलाका हर साल भीषण बाढ़ की मार झेलता है और वर्तमान में लोग जान-माल की सुरक्षा में लगे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बाढ़ जैसी आपदा में फंसे लोगों को न तो कोई पूछने आया और न ही उन्हें पता है कि SIR में उनका नाम कटा है या बचा हुआ है। पप्पू यादव ने कहा कि चुनाव आयोग की हठधर्मिता के खिलाफ यह फैसला जनता के संघर्ष का परिणाम है और इससे लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी।


SIR मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पप्पू यादव ने बताया ‘संघर्ष की जीत’

More posts
