बल्ला छोड़ क्रिकेट खिलाड़ियों ने मैदान में थामा बैनर-पोस्टर, सरकार से कर दी यह बड़ी मांग

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पूर्णिया
क्रिकेट खिलाड़ियों ने बीच मैदान में बल्ला और बॉल छोड़कर बैनर और पोस्टर थाम लिया और सरकार से बेहतर सुविधा की मांग कर दी। खिलाड़ी स्टेडियम और सुविधा को लेकर डिमांड कर रहे थे। दरअसल, पूर्णिया के युवा क्रिकेट खिलाड़ी अपने जिले में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम निर्माण की मांग कर रहे हैं। पूर्णिया से हवाई सेवा की शुरुआत अब होने को है। ऐसे में युवा खिलाड़ियों का कहना है कि यहां अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बने तो न केवल शहर व जिले का आर्थिक रूप से विकास होगा बल्कि खिलाड़ियों को भी बेहतर एक्सपोजर मिलेगा और वे अपनी प्रतिभा का निखार कर पाएंगे।

खिलाड़ियों ने कहा है कि पूर्णिया में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बने के सभी आधारभूत संरचना मौजूद हैं। हवाई मार्ग, सड़क मार्ग, सम्यक यातायात के साथ-साथ बेहतरीन आवासीय होटल, होटल से सटे अभ्यास हेतु बेहतरीन खेल मैदान एवं छोटे-बड़े अनेकों खेल मैदान परिसर है। अंतरराष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय सीमाओं से हमारा पूर्णिया प्रमंडल सटा हुआ है। पूर्णिया में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने से सम्पूर्ण उत्तर बिहार और सीमावर्ती क्षेत्रों के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने से पूर्णिया जिला सहित कोशी सीमांचल, मिथिलांचल के खिलाड़ियों के लिए वरदान सिद्ध होगी। माननीय जन-प्रतिनिधियों, बिहार सरकार एवं भारत सरकार को इस ओर भी ध्यान देना की आवश्यकता है। खेल, खिलाड़ियों की भावना को भी ध्यान में रख कर उत्तर बिहार के लिए अपनी सरकारी योजनाओं को बना चाहिए। ताकि चौमुखी विकास हो सके। खेल से खिलाड़ियों में टीम भावना, समाजिक दायित्वों बोध , भाईचारा, सौहार्द , बौद्धिक, शारीरिक, सशक्त जीवनशैली और अनुशासन आता है।

पूर्व क्रिकेटर व प्रशिक्षक शंशाक शेखर सिंह “गुड्डू” ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पूर्णिया में बनने से खेल, खिलाड़ियों का विकास होगा। साथ ही रोजगार की भी असीम संभावनाएं बनेंगी। पूर्णिया के चौमुखी विकास के लिए वरदान साबित होगा। मो इंजामूल ,रौनक कुमार, अभिवानतया झा, अनिलेश कुमार, कुणाल कुंदन, शुभम् परासर, राजदीप देबनाथ, सत्यम सन्याशी, ईशांत, शुभम अधिकारी, आरव कुमार, अनिरूद्ध कुमार, हिमांशु राज आरव भगत, कुंदन कुमार, रवि कुमार यादव, नितिन कुमार सिंह आदि मौजूद थे।