पूर्णिया एयरपोर्ट को मिली रफ्तार, सांसद पप्पू यादव ने लिया निर्माण कार्य का जायजा

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पूर्णिया
कोसी-सीमांचल का बहुप्रतीक्षित सपना अब हकीकत बनने को है। सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण स्थल का दौरा कर अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध कार्य के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “यह सिर्फ एयरपोर्ट नहीं, एक पूरे क्षेत्र की उड़ान का प्रतीक है।”सांसद ने इच्छा जताई कि एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हो। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री का पूर्णिया में स्वागत करने को तैयार हैं।

पप्पू यादव ने बताया कि इंडिगो और संबंधित विभाग ने साइट का सर्वेक्षण कर लिया है। उन्होंने हैदराबाद, बंगलुरू, दिल्ली और मुंबई के लिए दरभंगा मॉडल पर उड़ानों की मांग की है। इसके लिए उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री से बातचीत भी की है, जिन्होंने सकारात्मक रुख जताया है। हालांकि उन्होंने निर्माण में गड़बड़ी की आशंका भी जताई। कहा कि एप्रन निर्माण का ठेका गलत एजेंसी को दिया गया है, जिसकी जांच की मांग की गई है। पप्पू यादव ने उम्मीद जताई कि 17 अगस्त या 1 सितंबर 2025 से यात्री सेवा शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ उड़ान नहीं, क्षेत्र की प्रगति की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।