बस कुछ दिनों का इंतज़ार, उड़ान भरने को है तैयार पूर्णिया एयरपोर्ट

न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, पूर्णिया
पूर्णिया और सीमांचलवासियों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पुष्टि की है कि “पूर्वोत्तर बिहार का गौरव – पूर्णिया हवाईअड्डा, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना अब अपने अंतिम चरण में है।”

AAI ने बताया कि उद्घाटन के बाद राज्य और पूरे क्षेत्र को बेहतर हवाई संपर्क और विकास का नया आयाम मिलेगा।

डिप्टी सीएम का निरीक्षण और अंतिम अल्टीमेटम
दो दिन पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और निर्माण एजेंसी को साफ निर्देश दिया कि 5 सितंबर तक हर हाल में काम पूरा कर लिया जाए। इस दौरान स्थानीय मंत्री लेसी सिंह भी मौजूद थीं।

उद्घाटन की तय तारीख
निरीक्षण के दौरान यह जानकारी भी दी गई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही यात्रियों के लिए 1 सितंबर से टिकट बुकिंग शुरू होने की उम्मीद है।

सीमांचल को मिली बड़ी सौगात
दरभंगा के बाद कोसी-सीमांचल क्षेत्र का यह दूसरा एयरपोर्ट होगा। इससे न सिर्फ दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों से हवाई संपर्क संभव होगा बल्कि पूरे पूर्वोत्तर बिहार के विकास की नई राह खुलेगी।
लंबे इंतज़ार के बाद यह सपना हकीकत में बदल रहा है।

तकनीकी अपडेट
फ्लाइटरडार24 जैसे वैश्विक प्लेटफॉर्म पर भी अब पूर्णिया एयरपोर्ट का लोकेशन दिखाई देने लगा है, जो इस बात का संकेत है कि एयरपोर्ट टेक्निकल दृष्टिकोण से भी उड़ान के लिए तैयार है।