पूर्णिया चैम्बर ऑफ कॉमर्स की जीएसटी बैठक : व्यापारियों को मिली राहत, कैश रखने पर स्पष्टता

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पूर्णिया
पूर्णिया चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच आज जीएसटी से जुड़ी एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जिलाधिकारी पूर्णिया अंशुल कुमार की पहल पर बुलाई गई थी. इसका उद्देश्य चुनावी अवधि के दौरान व्यापारियों के बीच कैश कैरी और टैक्स कंप्लायंस से संबंधित भ्रम को दूर करना था।

कैश पकड़ने पर केवल सोर्स बताना होगा-
बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि यदि किसी भी व्यापारी के पास से चुनावी अवधि में कैश बरामद होता है, तो उसे केवल उस राशि का स्रोत (source of money) बताना होगा।
यदि व्यापारी वैध दस्तावेज या हिसाब प्रस्तुत कर देते हैं, तो उनका पैसा तुरंत रिलीज़ कर दिया जाएगा।
इस कदम से व्यापारिक समुदाय को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि चुनाव के दौरान नकदी ले जाने पर प्रशासनिक कार्रवाई की आशंका बनी रहती है।

डीएम की पहल पर हुआ आयोजन-
यह बैठक पूर्णिया जिलाधिकारी की पहल पर आयोजित की गई थी। इसमें चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच संवाद हुआ ताकि व्यापारियों में किसी तरह का भय या भ्रम न रहे और सभी लेन-देन पारदर्शी ढंग से हो सकें।

व्यापारियों ने जताया आभार-
पूर्णिया चैम्बर ऑफ कॉमर्स के महासचिव आदित्य केजरीवाल ने कहा —“हम जिलाधिकारी पूर्णिया और सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने समय रहते व्यापारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए और भरोसा दिलाया कि किसी निर्दोष व्यापारी के साथ अन्याय नहीं होगा।”

श्री केजरीवाल ने कहा कि चैम्बर ऑफ कॉमर्स प्रशासन और व्यापारिक समुदाय के बीच सकारात्मक संवाद बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।