वोट अधिकार यात्रा में कदवा विधायक का विरोध, नारेबाजी से गूंजा कुम्हरी चौक

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार

वोट अधिकार यात्रा के तहत शनिवार को कांग्रेस सांसद सह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राजद विधायक सह बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी, और सीपीआईएम के दीपांकर भट्टाचार्य कटिहार पहुंचे। इस दौरान पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, कदवा विधायक डॉ. शकील अहमद खान, बलरामपुर विधायक महबूब आलम सहित कई दिग्गज नेता काफिले में शामिल रहे।

लेकिन यात्रा के दौरान कदवा विधानसभा क्षेत्र के कुम्हरी चौक पर स्थानीय विधायक डॉ. शकील अहमद खान के विरोध में जमकर नारेबाजी हुई। महागठबंधन समर्थकों ने “शकील हटाओ, कदवा बचाओ”, “महागठबंधन जिंदाबाद” और “राहुल-तेजस्वी जिंदाबाद” जैसे नारे लगाए।

इन नारों से साफ जाहिर हुआ कि प्रदर्शनकारी महागठबंधन के समर्थक तो हैं, लेकिन अपने स्थानीय विधायक से नाराज़ हैं।

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व भी राजद कदवा प्रखंड अध्यक्ष सुरेश यादव ने विधायक पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि विधायक ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा था कि—“मैं कदवा की जनता की हर वक्त चिंता करता हूं।”