बिहार राज्य डिग्री महाविद्यालय शिक्षक – शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर प्रदर्शन

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

डिग्री महाविद्यालय के प्रांगण में प्रोफेसर डॉक्टर चंद्र प्रकाश यादव की अध्यक्षता में बिहार राज्य संबंध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर बिहार सरकार को विधान परिषद के शिक्षा समिति रिपोर्ट एवं सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय पटना के फैसले को नहीं मानते हुए नियमित मासिक वेतन की घोषणा को लेकर विरोध जताया है। डॉ चन्द्र प्रकाश यादव ने बताया किबिहार सरकार ने 30 सितंबर को एक वित्त रहित कर्मियों के लिए धोखाधड़ी ठगी कमेटी बना डाली जो पूर्णत. वित्त रहित कर्मियों को धोखा में रखने और ठगने का साजिश है। इसी साजिश के दायरे में वोट लेने का इरादा है। जो अब कभी पूरा नहीं होगा ।अब लड़ाई आर पार की होगी वेतन नहीं तो वोट नहीं ।इतना ही नहीं हम सब पूरे बिहार में एनडीए के उम्मीदवार के खिलाफ उसी जाति के प्रोफेसर उम्मीदवार को खड़ा कर बिहार के उच्च शिक्षा विरोधी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। इसी संकल्प को लेकर सुपौल जिला के सभी संबंध डिग्री कॉलेज में बिहार सरकार के द्वारा बनाई गई धोखा धारी कमिटी पत्र को जलाने का कार्यक्रम किया गया। जिसमें सभी कर्मियों ने बढ़-चढ़ का भाग लिया। जिसमें प्रोफेसर लक्ष्मी प्रसाद यादव, प्रोफेसर महेश कुमार ,प्रो बद्री यादव, प्रो सुरेंद्र यादव, प्रो फूल देव यादव प्रो सुरेंद्र कुमार सुमन प्रो सिया लाल यादव ,प्रो रामलखन यादव प्रो लक्ष्मण यादव, प्रो सत्येंद्र यादव ,प्रो हृदय नारायण यादव, प्रो रूपा कुमारी प्रो विमल कुमारी, प्रो जयनारायण यादव ,अरुण यादव अशोक यादव ,मनोज यादव, पप्पू कुमार, लक्ष्मण यादव, विनोद यादव, रोशन कुमार चिरंजीव कुमार बिरेंदर यादव, राजेन्द्र यादव ,रामचंद्र यादव, महावीर मंडल ने भाग लिया।