न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के नव नियुक्त प्रभारी कुलपति प्रो. विमलेन्दु शेखर झा ने शनिवार को प्रशासनिक भवन स्थित कार्यालय में योगदान दिया। राजभवन सचिवालय ने 22 अगस्त को अधिसूचना जारी कर बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के कुलपति प्रो. झा को 23 अगस्त से टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति का अतिरिक्त दायित्व सौंपा था। इससे पहले प्रो. जवाहर लाल का तीन वर्ष का कार्यकाल समाप्त हो चुका है।
प्रभारी कुलपति के विश्वविद्यालय पहुंचने पर अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने बुके व अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्रो. झा ने कहा कि शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि अब कोई भी फाइल पेंडिंग नहीं रहेगी और पेंशनरों की समस्याओं का भी त्वरित निराकरण किया जाएगा। उन्होंने विश्वविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई।

स्वागत समारोह में टीएमबीयू के कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे, बीएनएमयू के कुलसचिव डॉ. अशोक ठाकुर, टीएमबीयू के एफए, डीएसडब्लू, प्रॉक्टर, सीसीडीसी, परीक्षा नियंत्रक समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
शाम में कुलपति आवास पर भी स्वागत का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान टीएमबीयू के पीआरओ डॉ. दीपक कुमार दिनकर, टीएनबी कॉलेज इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. रवि शंकर कुमार चौधरी, यूडीटीए सचिव विवेक कुमार हिन्द, सीनेट सदस्य डॉ. निशांत सिंह, डॉ. अमित कुमार, नवनीत कुमार, डॉ. बद्रीनाथ झा, डॉ. आशीष मिश्रा समेत कई शिक्षकों ने मिथिला पाग, बुके और अंगवस्त्र भेंट कर कुलपति का अभिनंदन किया।

















