गृह मंत्री अमित शाह के आगमन की तैयारी जोरों पर,स्वागत को लेकर कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को कल फारबिसगंज आ रहे हैं।जहां वे दस जिलों के 49 विधानसभा क्षेत्र से आने वाले कोर कमिटी के सदस्यों के साथ बैठक करने के साथ ही आम कार्यकर्ताओं को सभा के माध्यम से संबोधित भी करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित है। हवाई अड्डा के मैदान में सभा के लिए पंडाल और मंच के निर्माण को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सभा में 10 जिलों से हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के आने की उम्मीद लगाई जा रही है। वहीं गृह मंत्री के कार्यक्रम और उनके स्वागत को लेकर शुक्रवार को हवाई अड्डा के मैदान में भाजपा जिला कमिटी की बैठक जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा की अध्यक्षता में हुई।
कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से कार्यकर्ताओं के साथ विस्तृत समीक्षा की गई।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय प्रभारी एवं बिहार विधान परिषद सदस्य प्रमोद चंद्रवंशी उपस्थित रहे।इसके अलावा नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव, फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी,राज्य उद्यमी आयोग के सदस्य आलोक कुमार भगत उर्फ बमशंकर भगत समेत बड़ी संख्या में भाजपा जिला कमिटी और मंडल के साथ साथ नगर कमिटी के सदस्य मौजूद रहे। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के आगमन और स्वागत के साथ आने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के समुचित व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया गया।