बिहार चुनाव से पहले प्रशांत किशोर का बड़ा बयान : “अगर विचारधारा से जुड़े हिंदू और मुसलमान साथ आए तो BJP को हराना आसान”

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शनिवार को पटना में बयान दिया कि देश के 50% से अधिक हिंदू भाजपा के खिलाफ हैं और अगर उनमें से 20% भी मुस्लिम समुदाय के साथ आ जाएं तो भाजपा को बुरी तरह हराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जनसुराज का फॉर्मूला किसी जातीय समीकरण पर आधारित नहीं है, बल्कि “विचारधारा आधारित समीकरण” है। प्रशांत किशोर ने कहा कि जो हिंदू गांधी, जयप्रकाश नारायण, बाबा साहेब अंबेडकर और लोहिया की विचारधारा को मानते हैं, उन्हें मुसलमानों के साथ मिलकर एक सामाजिक-राजनीतिक गठबंधन बनाना चाहिए।

लालटेन की रोशनी अब बुझने वाली है
प्रशांत किशोर ने कहा कि अब तक मुस्लिम समुदाय लालटेन (राजद) के तेल की तरह जलता रहा है, लेकिन अब यह रोशनी बुझने वाली है। उन्होंने दावा किया कि यदि मुसलमान जन सुराज के साथ आ जाएं, तो अगले दो सालों में देश की राजनीति का रुख बिहार की ओर मोड़ दिया जाएगा। साथ ही प्रशांत किशोर ने महागठबंधन को चुनौती दी कि अगर वे मुसलमानों को उचित भागीदारी नहीं देंगे, तो जनसुराज उनके खिलाफ हिंदू उम्मीदवार उतारेगा। उन्होंने 243 विधानसभा सीटों में से 40 पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारने की भी घोषणा की।