न्यूज़ स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया
नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदपुर और गोरियारी गांव में बिजली विभाग ने अवैध कनेक्शन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। सहायक अभियंता वरुण कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ₹3 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।
छापेमारी में सामने आए नाम और जुर्माना राशि:
प्रमोद कुमार (सैदपुर) – ₹15,397
प्रमिला देवी (सैदपुर) – ₹62,960
विनय कुमार (सैदपुर) – ₹23,280
राजकुमारी देवी (सैदपुर) – ₹3,560
रामकिशोर कुमार (सैदपुर) – ₹2,00,640
दामोदर हरिजन (गोरियारी) – ₹12,770
बिजली विभाग की टीम ने पाया कि ये सभी लोग बिना वैध कनेक्शन के अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे थे। विभाग ने मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाए और संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कर दी गई।
सहायक अभियंता वरुण कुमार का बयान:“बिजली चोरी एक गंभीर अपराध है और विभाग इस पर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतेगा। जिनके विरुद्ध कार्रवाई हुई है, उन पर नियमानुसार जुर्माना लगाया गया है। आगे भी ऐसे अभियान चलाए जाएंगे।”
बिजली विभाग की चेतावनी:
विभाग ने साफ शब्दों में कहा है कि बिजली की चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। किसी को भी बिना वैध कनेक्शन के बिजली उपयोग करने की छूट नहीं दी जाएगी।