भागलपुर में SIR को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक

न्यूज स्कैन ब्यूरो, भागलपुर

समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में SIR को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता दिनेश राम ने की। बैठक में जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान राजनीतिक दलों को दावा-आपत्ति प्रपत्र 9, 10 एवं 11 की हार्ड कॉपी उपलब्ध कराई गई। साथ ही उन्हें जानकारी दी गई कि एएसडी (अनुपस्थित, स्थानांतरित एवं मृत) मतदाताओं की सूची जिले के सभी प्रखंड कार्यालयों, पंचायत कार्यालयों एवं मतदान केंद्रों पर प्रदर्शित कर दी गई है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची को लेकर पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इन सूचियों को भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है।

बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की गई कि वे प्रदर्शित सूचियों का गहनता से मिलान करें। यदि किसी योग्य व्यक्ति का नाम सूची से छूट गया है तो प्रपत्र-6 के माध्यम से नाम जोड़ने के लिए आवेदन करवाएं। वहीं यदि किसी अयोग्य व्यक्ति का नाम सूची में दर्ज हो गया है तो उसकी आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया अपनाई जाए।