पुलिस स्मृति दिवस समारोह श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
45वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल, बीरपुर (सुपौल) में पुलिस स्मृति दिवस बड़े ही श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम कमांडेंट गौरव सिंह के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। जिसमें सभी अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान देश की आंतरिक एवं सीमा सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालेअमर बलिदानियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर बलिदान हुए जवानों की वीरता, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
कमांडेंट गौरव सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस स्मृति दिवस हमें उन वीर जवानों के अदम्य साहस और बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने देश की सुरक्षा और शांति के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने सभी जवानों को देश सेवा की भावना के साथ सदैव तत्पर रहने का संदेश दिया।
इस दौरान कमांडेंट चिकित्सा नरेश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा , प्रवीण कुमार कौशिक , उप कमांडेंट , हरजीत राव उप कमांडेंट, सुमन सौरभ उप कमांडेंट भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों एवं जवानों ने बलिदानियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा के लिए अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने का संकल्प लिया ।