राघोपुर पुलिस ने भूमि विवाद में बिना कागजात देखे पीटा, महिला गंभीर रूप से जख्मी

न्यूज स्कैन ब्यूरो, राघोपुर ( सुपौल)

थाना क्षेत्र के देवीपुर पंचायत के कोरियापट्टी वार्ड 7 में एक भूमि विवाद के दौरान पुलिस ने प्रशासनिक आदेशों को नजरअंदाज करते हुए परिवार के पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं को भी बेरहमी से पीटा।

पीड़ित मो मोफील मियां ने बताया कि शनिवार को सीओ के जनता दरबार में वे सभी जमीन के कागजात पुलिस को दिखा चुके थे, जबकि दूसरे पक्ष ने कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किए थे। प्रशासन ने इस पर कहा था कि दूसरे पक्ष को नोटिस जारी किया जाएगा। लेकिन रविवार को दोपहर करीब 1 बजे राघोपुर थाना और 112 पुलिस की टीम उनके घर पहुंची, जहां उन्होंने परिवार के पुरुष सदस्यों को गाली गलौज करते हुए थाने ले जाया और महिलाओं एवं बच्चों को बर्बरता से पीटा।

इस हमले में मोफील की पत्नी और बहु गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि 65 वर्षीय बीबी शहारुल को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद राघोपुर अस्पताल से सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मोफील ने बताया कि पुलिस से बार-बार कागजात दिखाने की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस किसी भी बात को सुनने को तैयार नहीं थी। उनका आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी जांच के दूसरे पक्ष के इशारे पर पूरी परिवार को पीटा।

मीडिया में इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब दोनों पक्षों से सुलहनामा बनाने का दबाव बना रही है। राघोपुर पुलिस के डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है, जांच कर सूचना दी जाएगी।